जरूरी खबर,पहाड़ जाने वाले वाहन देख ले पूरा ट्रैफिक प्लान

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी- गर्मी के आते ही सरोवर नगरी नैनीताल भीमताल मुक्तेश्वर रामगढ़ सहित अल्मोड़ा बागेश्वर व पिथौरागढ़ के लिए पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। साथ में वीकेंड होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की तरफ आ रहे हैं लिहाजा नैनीताल पुलिस द्वारा पहाड़ों को जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। काठगोदाम में निर्माणाधीन पुल की वजह से पुलिस ने चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ जाने वाले हल्के वह भारी वाहनों को चोरगलिया सितारगंज टनकपुर मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है इसके अलावा नीचे पूरा ट्रैफिक प्लान आप देख सकते हैं। समस्त सम्मानित जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि असुविधा/जाम से बचने के लिए चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर मार्ग का प्रयोग करें तथा नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाने वाले छोटे वाहन बाया कालाढूंगी, मंगोली, नैनीताल मार्ग का प्रयोग करें एवं अल्मोड़ा भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी मंगोली रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करें। चोरगलिया रोड से आने वाले सितारगंज, खटीमा, टनकपुर के वाहन, जिनको नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाना है, कुॅवरपुर तिराहा/खेड़ा तिराहा चोरगलिया रोड से बाया गौला बाईपास रोड, मोतीनगर तिराहा से रामपुर रोड से पंचायतघर तिराहा से कालाढूंगी मार्ग का प्रयोग बाया कालाढूंगी, मंगोली, रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *