भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा। यहां एक बार फिर जंगल में एक महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है।बताया जा रहा है कि महिला बीते रोज लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी और फिर वापस नही लौटी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मर्चुला क्षेत्र के झाड़गांव की रहने वाली महिला जिसका नाम परी देवी पत्नी केशवदत्त बताया जा रहा है शुक्रवार को जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने इस मामले में वन विभाग को सूचना दी सूचना मिलने पर वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया और आज सुबह लगभग 10 बजे जंगल से महिला शव बरामद किया गया.इधर डीएफएम यादव का कहना है कि महिला को किसी वन्य जीव ने अपना शिकार बनाया है।उसे या तो गुलदार या किसी बाघ ने मारा है. फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।