बंदूक की नोक पर की गई लाखो की लूट का पुलिस ने किया खुलासा

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर।8 अप्रैल को समय करीब 14:10 बजे पुलिस को सूचना मिली की संजय कालोनी बाजपुर स्थित दुकान पर 03 लोगो ने दुकान के अन्दर घुसकर महिला दुकानदार को तमंचे दिखाकर मारपीट कर दुकान से नकदी लूटकर भागे है। सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत् तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुची व इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया तथा तत्काल ही  पुलिस अधीक्षक काशीपुर पुलिस उपाधीक्षक बाजपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध व आस-पास थानो के थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुचकर घटना के सम्बन्ध मे गहनता से जानकारी ली गयी तथा अभियुक्तगणो को पकड़ने हेतु तत्काल ही कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। इसके उपरान्त श्री जतिन गोयल पुत्र सुधीर गोयल नि० संजय कालोनी बाजपुर द्वारा तहरीर बाबत उपरोक्त आदि के आधार पर थाना हाजा पर मु० एफआईआर न0-140 / 22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गंम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा तत्काल ही घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक बाजपुर महोदय के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु पुलिस व एसओजी की कुल 04 संयुक्त टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल व इसके आसपास गहनता से छानबीन करते हुये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया जिसमें यह पाया गया कि घटना में कुल 06 व्यक्तियों की संलिप्तता थी जिनके द्वारा 02 मो०सा० का प्रयोग कर सामुहिक रुप से घटना को अंजाम दिया गया था। उसके उपरान्त पुलिस टीमो द्वारा लगभग 60 संदिग्धो/ पूर्व अपराधियों से पूछताछ आदि की गयी। इस हेतु पुलिस टीमे सीमावर्ति जनपदो रामपुर, मुरादाबाद आदि में जाकर पूर्व अपरीधियो व सदिग्धो से पूछताछ / जानकारी की गयी। अपराधियों की शिनाख्त व तलाश में लगभग 350 सीसीटीवी कैमरो का गहनता से अवलोकन किया गया। इस हेतु पुलिस टीमो द्वारा दिन रात कार्य किया गया। दौराने विवेचना घटना में प्रयुक्त की गयी मो०सा० का नम्बर ट्रेस करते हुय मो०सा० स्वामी की तलाश की गयी ।गिरफतारी का विवरण- दिनांक 15/04/22 को जब पुलिस टीम माल मुल्जिम की तलाश में क्षेत्र में मामूर थी इसी दौरान दौराहा बाजपुर के आसपास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कुल 04 लोगों को शाम के समय पकड़ लिया। पकड़े गये चारो व्यक्तियों ने घटना में शामिल होना बताया तथा चारो लोगो से डकैती में लूटी गयी कुल धनराशी 12000 रुपयें व अभियुक्त हरिकिशन व उदयपाल से 02 अदद तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुये। जिन्होने घटना का इकबाल किया । पूछताछ पर बताया कि सौरभ जो कि संजय कालोनी बाजपुर का रहने वाला है इसकी पूर्व से अभि० चन्द्रपाल से जान पहचान है। सौरभ द्वारा ही चन्द्रपाल से सम्पर्क कर डकैती की योजना बनायी गयी इस हेतु चन्द्रपाल ने अपने साथियों नेकपाल, उदयपाल सतीश और हरिकिशन को घटना के 08-10 दिन पूर्व हल्द्वानी में सौरभ से मिलवाया गया तथा योजना बनायी गयी। इसके उपरान्त दिनांक 07.04.22 को सौरभ द्वारा चन्द्रपाल को फोन कर अगले दिन संजय कालोनी बाजपुर स्थित दुकान पर डकैती हेतु पहुचने को कहा गया जिस पर अभि० चन्द्रपाल, उदयपाल, हरिकिशन, सतीश और नेकपाल दिनांक 08.04.22 की प्रातः मुरादाबाद से बाजपुर आये और सौरभ से बाजपुर रेलवे स्टेशन पर समय लगभग 1030 बजे मिले। सभी ने दुकान की रैकी की फिर दोपहर में तीन अभि०गण हरिकिशन, उदयपाल व नेकपाल उदयपाल की मो0सा0 पर बैठकर दुकान पर पहुचे और तीनो ही दुकान के अन्दर घुसे और दुकान पर बैठी महिला के साथ हाथापाई करते हुये तमंचा दिखाते हुये गल्ले में रखी धनराशी को लूटकर दौरान अन्य 03 अभियुक्तगण चन्द्रपाल, सौरभ और सतीश दुकान के आसपास ही खड़े रहकर नजर रखते रहे। घटना के बाद सभी अभियुक्तगण दो मो0सा0 मे सवार होकर निकल गये। 02 अभि०गण सतीश व नेकपाल अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है। पकड़े गये व्यक्तियों की तस्दीग मौके पर प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से व स्वय वादी व दादी की माताजी द्वारा की गयी है। अभिगणो से डकैती में लूटी गयी धनराशी 12000 रुपये व अभि० उदयपाल व हरिकिशन से 02 अदद तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है तथा घटना में प्रयुक्त 02 मो०सा० भी बरामद की गयी है। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिनरात निरन्तर मेहनत व लगन से कार्य किया गया जिसके फलस्वरुप घटना का सफल अनावरण हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *