भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर में यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे टुक टुक और कैंपों को लेकर सीओं सिटी अभय सिंह का आज पारा उस समय चढ़ गया,जब उनके समाने ही टैंपो और टुक टुक चालक बीच सड़क पर ही सवारियां भरने लगे।सीओं ने मौके से ही तीन वाहनों को पकड़कर सीज करा दिया। दरासल सीओं सिटी अभय सिंह मंगलवार को अपने आफिस से करीब बजे एस एसएसपी आफिस के लिए निकले थे, वह जैसे ही दीनदयाल चौक से निकले की दांडी वाले शिव मंदिर के पास दो टैम्पो और एक टुक टुक चालक बीच रोड पर ही सवारियां भरते नजर आये।जिससे वह जाम फंस गये।सीओं ने तत्काल नीचे उतरकर बीच रोड पर सवारियां भर रहे तीनो वाहनों को पकड़ लिया। उन्होंने मौके पर सीपीयू कर्मियों को बुलाकर तीनों वाहन सीज करने के निर्देश दिए। सीओं ने निर्देश दिए की चौराहों के साथ सड़क पर खड़े करके कोई भी सवारियां भरेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि शहर में सवारी ढोने वाले छोटे वाहन स्वामियों की मनमानी से जाम की स्थिति वनी रहती है