31वी माँ वैष्णो दरबार यात्रा प्रारम्भ

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति श्री दुर्गा मंदिर रुद्रपुर द्वारा आज31वी मां वैष्णो दरबार यात्रा की शुरुवात आज प्रातः 7 बजे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हुई। सबसे पहले दुर्गा मंदिर में माता रानी की पूजा की गई और भजन आरती की गई और माता रानी से सफल यात्रा की विनती की गयी। जिसमे पहले दुर्गा मन्दिर में आरती ओर पूजा पंडित नवीन शास्त्री , ओर महंत राजीव ठक्कर द्वारा करवाई गयी। ओर सवर्प्रथम महावीर ध्वज मां को चढ़या गया

उसके बाद वहाँ यात्रा का महावीर ध्वज लेकर रुद्रपुर के विधायक  शिव अरोरा ओर उनके परिवार के द्वारा पांच मन्दिर में ले जाया गया पंच मंदिर में माता रानी को महावीर ध्वज ओर चुनरी अर्पित की गयी। उसके बाद यात्रा को हरी झंडी विधायक शिव अरोरा द्वारा दिखाई गयी। यात्रा मे संयोजक वेद ठुकराल,प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली ,विक्की कक्कड़ , महेश बब्बर प्रधान श्री सनातन धर्म सभा, राकेश राजदेव,हरिचंद मिड्डा, केवल बत्रा जी (जिला अध्य्क्ष पंजाबी सभा)

,मोहित बत्रा,किशन मेहता , किशन सुखीजा, राजेन्द्र अग्रवाल, पंकज शर्मा,अमित दुआ , काका नारंग, विपिन अरोरा , दीपक अरोरा , मंदिर अध्य्क्ष रेणु अरोरा , ओम वीर सिंह, गुरुशरण बब्बर , पप्पू डोगरा,काके धीर , देवेंद्र कुकरेती,अंशु कक्कड़, राधेश्याम ग्रोवर ,हरीश ठुकराल , अमित बांगा , जितेन्द्र साहनी , रीता मेहता , रजनी बत्रा , श्वेता गाबा,गीता सुखीजा,एकता दुआ , सुनीता सिंह , नजीर सिंह , आदि थे

यात्रा संयोजक वेद ठुकराल ने बताया कि यात्रा में सभी देवियों के दर्शन माँ वैष्णो दरबार मनसा देवी ,चिंतपूर्णी , नैना देवी , कांगड़ा देवी, बगलामुखी, सप्तदेवी,चामुंडा देवी ,आदि तीर्थ किये जायेगे ओर वापसी में 25 सिंतबर को माँ ज्वाला जी की पवित्र ज्योती रुद्रपुर नगर में लाई जायेगी। यात्रा के प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली ने बताया की आज दुपहर को सभी यात्री हरिद्वार में गंगा स्नान करगें ओर शाम को पंचकुला चंडीगढ़ में माँ मनसा देवी में दर्शन और विश्राम करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *