कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कोरोन योद्धाओं को किया सम्मानित

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। जनसरोकार सिविल सोसायटी की ओर से गंगापुर रोड स्थित विज्डम पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह ने कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. एम के तिवारी, डा. राजीव सिंह, डा. मैत्रेयी अरूण, डा. विकास सचान, डा. वी के राय, डा. अरविंद चौहान, डा. भारत सिंह रावत को कोविड काल में मनवता की सेवा तथा जरूरतमंदों की मदद करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मेयर रामपाल सिंह ने रूद्रपुर नगर व क्षेत्र में कोविड टकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दीपा जोशी को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। साथ ही कोविड काल में रूद्रपुर शमशान घाट में अपनी जान की परवाह न करते हुए शवों का दाह संस्कार करने वाले शिक्षक अरूण चुघ को भी अंगवस्त्र तथा सम्मान पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं ने सेवा का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान हम सभी ने खौफनाक मंजर देखा है। इस कठिन दौर से उबरने में कोरोना योद्धाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मेयर ने कहा कोरोना योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा की वजह से कई लोगों की जिंदगी बच पायी, इसके लिए उनकी जीतनी प्रशंसा की जाये वह कम है। इस अवसर पर धीरज पाण्डे, संजीव बुधौरी , सीपी घिल्डियाल, सुदर्शन चौहान, राजेन्द्र बोरा, संजय सिंह, हरिओम शुक्ला, हरीश दनाई, कीर्तिनिधि शर्मा, मनोज शर्मा, दिनेश भट्ट, बच्चा यादव, केवल मुंजाल, केके शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *