कोरोना के थमते ही विद्यार्थियों ने भविष्य की ओर बढ़ाये कदम

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। देश क कई हिस्सों में भले ही कोरोना अभी पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हुआ है लेकिन जिले में कोरोना नियंत्रित है । जिसके चलते 12 कक्षा उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी अपने सपनो को पंख देने के लिए भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे है । जनता इंटर कालेज में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को टीसी दी जा रही है । ताकि विद्यार्थी अपने आगे की शिक्षा के लिए अन्यत्र प्रवेश ले सके।
सितंबर माह में विद्यार्थियों को टीसी देने का कार्य विद्यालयों द्वारा किया जा रहा है । ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए कालेजों में भी दाखिला शुरू हो चुका है। स्कूली शिक्षा खत्म करके आगे की पढ़ाई के लिए अन्यत्र जाने वाले चेहरों पर ख़ुशी के साथ आत्मविशवास का भाव साफ़ दिखाई देता है । जिन्हे अपने सपनो के प्रति पूरी तरह से स्पष्ट है और उन्हें उसे पूरा करने का जज्बा भी है । बारहवीं कक्षा में कला विषय के छात्र रहे विनय कुमार एक्टिंग की दुनिया में जाना चाहते है उन्होंने बताया कि स्नातक की पढ़ाई पूरी राष्ट्रीय नाट्य अकादमी में दाखिला लेने के का प्रयास करेंगे।  बारहवीं में विज्ञान के छात्र रहे यश कुमार बीसीए कर कम्प्यूटर के क्षेत्र में काम करना चाहते है । कॉमर्स के छात्र रहे विनय राठौर के मुताबिक बीकॉम की पढ़ाई करेंगे और बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य सवारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *