भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। 37वीं सब जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम का चयन कर लिया गया है। हैदराबाद में 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए 16 प्रमुख खिलाडियों का चयन किया गया और 4 खिलाड़ीयों को स्टैंड बाई पर रखा गया है।
16 सितंबर को रुद्रपुर क स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए ट्रायल में राज्य के 08 जिलों में से 65 खिलड़ियों ने प्रतिभाग किया था। कार्यालय सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि चयनित खिलाडियों में दिलीप माली, अजय सिंह, सत्यम रावत, राजन प्रताप रूद्र, पंकज सैनी, विपुल हालदार, अजय सिंह चौहान, अभय कुमार शर्मा, तापस मंडल, सचिन कुमार, दीपक सिंह बिष्ट, बबलू राय, गौरव सिंह मेहता, युवा सुखीजा,सिंह, दीपक सिंह बिष्ट और संतोष सिंह नेगी को प्रमुख 16 में रखा गया है। इसके अलावा ललित सिंह, भानू भंडारी, दीपांशु पायल और निखिल पासवान को स्टैंड बाई में शामिल किया गया है।
16 सितंबर को रुद्रपुर क स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए ट्रायल में राज्य के 08 जिलों में से 65 खिलड़ियों ने प्रतिभाग किया था। कार्यालय सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि चयनित खिलाडियों में दिलीप माली, अजय सिंह, सत्यम रावत, राजन प्रताप रूद्र, पंकज सैनी, विपुल हालदार, अजय सिंह चौहान, अभय कुमार शर्मा, तापस मंडल, सचिन कुमार, दीपक सिंह बिष्ट, बबलू राय, गौरव सिंह मेहता, युवा सुखीजा,सिंह, दीपक सिंह बिष्ट और संतोष सिंह नेगी को प्रमुख 16 में रखा गया है। इसके अलावा ललित सिंह, भानू भंडारी, दीपांशु पायल और निखिल पासवान को स्टैंड बाई में शामिल किया गया है।