पार्षद गौरी के प्रयासों से आपदा प्रभावितों को बंटी खाद्यान्न सामग्री 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प वार्ड एक के पार्षद सुरेश गोरी के प्रयासों से बीते दिनों भारी वर्षा के दौरान क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को गत सायं खाद्यान्न सामग्री के पैकेटों का वितरण किया गया। सिडकुल स्थित रॉकेट इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया। श्री गौरी ने कहा कि बीते दिनों भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से सैकड़ों परिवारों के घरों में कई फुट पानी के आ जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। लेकिन शासन प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की मदद करना तो दूर परिवारों के हुए नुकसान का सर्वे भी नहीं कराया। जबकि महानगर के अन्य भागों में भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा अपने चहेतों के भवनों का सर्वे कराकर उन्हें आर्थिक सहायता के चेक उपलब्ध कराये गये। वह भी इतनी कम राशि के देकर प्रभावित परिवारों का एक प्रकार से मजाक उड़ाया गया। पार्षद श्री गौरी ने कहा कि वार्ड एक में जलभराव हो जाने से कई परिवारों के घर रखा खाद्यान्न पूरी तरह से नष्ट हो गया। ऐसे परिवारों की मदद के लिए उन्होंने प्रयास किया। जिसके पश्चात सिडकुल स्थित रॉकेट इंडिया लिमिटेड द्वारा खाद्यान्न के 100 पैकेट उपलब्ध कराये गये। उन्होंने रॉकेट इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों का अपने व वार्ड वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया। श्री गौरी ने बताया कि रॉकेट इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्राम फुलसुंगा को पूर्व में गोद लिया गया है। वही क्षेत्र में पेयजल व विद्युत व्यवस्था के विकास कार्यों में भी इंडिया रॉकेट लिमिटेड द्वारा सहयोग दिया जा चुका है।उन्होंने बताया उपलब्ध कराये गये 100 पैकेट खाद्यान्न सामग्री में आटा, दाल, चावल, चाय पत्ती, चीनी व मसाले आदि शामिल है। खाद्यान्न पैकेट का वजन लगभग 16 किलो है। रॉकेट इंडिया लिमिटेड के प्लांट हेड रविन्द्र सिंह रावत एवं एचआर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि औद्योगिक संस्थान द्वारा सामाजिक कार्य कार्यों में पूर्व में भी भागीदारी की गई है। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फैक्ट्री हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए वह पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान हरीश जोशी, पूरन सिंह परिहार, राम स्नेही, संजय सिंह, जय सिंह, बब्बन सिंह, गीता, महिमा देवी, निर्मला देवी, रंजीत, देवकी देवी, विमला देवी, कुसुमवती, शांति देवी, कविता, पार्वती मेहरा, मंगल सिंह, सुनीता, गुड्डी देवी, जगजीत सिंह, चंद्रपाल, विवेक, सुनैना, रूबी, मीनू पांडे, अर्चना कुमारी, राधा, पुष्पा, सरोज सागर, उर्मिला, नारायण सिंह, जितेंद्र, सिमरन, किरन कुमारी व प्रमोद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *