भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पत्रकार ने एसएसपी को पत्र भेजकर पूर्ति निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश गंगवार जो कि पेशे से पत्रकार है । उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर को शिकायती पत्र में कहा कि उन्होने विगत दिनों पूर्ति निरीक्षक हीरा वल्लभ जोशी के विरूद्ध शिकायत जिलाकिारी से की थी। आज वह किसी कार्य से जिला पूर्ति कार्यालय गए थे। कार्यालय में जिला पूर्ति अधिकारी से बात कर रहे थे। तभी पूर्ति निरीक्षक हीरा वल्लभ जोशी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी के सामने गंदी गालियां देने लगे तथा बाहर निकलकर देख लेने की धमकी भीळीद। उन्होने यह भी कहा कि पूरा वाकया सीसी कैमरो में भी देखा जा सकता है। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुकदमा लिखने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होने इस संदर्भ में जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को पत्र लिख कर पूरी घटना से अवगत कराया है।