खटीमा। तहसील सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान हुए खटीमा गोली कांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की 29 वीं वर्षी पर शहीद स्मारक स्थल पर 1 सितंबर को होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया के नेतृत्व और खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी और समस्त राज्य आंदोलनकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार करने हेतु आंदोलनकारियों से सुझाव लिया गया साथ ही आंदोलनकारियों की समस्याओं और मांगों पर भी विस्तार से चर्चा कि गई। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया है। आपको बता दें कि इस अवसर पर शहीदों की श्रद्धांजलि सभा के साथ ही शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूर्व में घोषित किया गया था कि 1 सितंबर को होने वाली श्रद्धांजलि सभा प्रतिवर्ष सरकारी आयोजन के रूप में मनाई जाएगी। इसी क्रम में 1 सितंबर को शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा को सरकारी आयोजन के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं का स्वागत सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजन हेतु धनराशि उपलब्ध किए जाने के लिए तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं भाजपा नेता तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी नंदन सिंह खड़ायत तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया ने बताया कि शहीदों की 29 वीं वर्षी को भव्य और आकर्षक तरीके से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कैबिनेट मंत्री व सांसद अजय भट्ट भी पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बैठक में हरि नारायण अग्रवाल, प्रकाश तिवारी, मनोज अग्रवाल, किशन सिंह बिष्ट, जानकी गोस्वामी, गोविंद सिंह, नानक सिंह, हरिशंकर पांडे, एडवोकेट हरिश्चंद्र जोशी, हेमा अधिकारी, कुसुम ओली, कलावती ओली, गंगा पांडे, कमला पांडे, गंगा जोशी तथा रघुवर सिंह सहित बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।