रुद्रपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, किया ध्वजारोहण; पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

रूद्रपुर 15 अगस्त, 2023- देश का 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि पुलिस लाइन पहुॅचकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया।
श्री जोशीने 77वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक आजाद देश में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि यह आठ दशकों का सफर हमारे राष्ट्र के लिए चुनौतियों भरा रहा है, 1947 में आजाद होने से लेकर आज ळ20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों की सुरक्षा, किसानों का कल्याण सुनिश्चित करने, जीवन की सुगमता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, राष्ट्रीय सुरक्षा नेतृत्व में प्रौद्योगिकी प्रेरित विकास को बढ़ावा देने और व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए विकास की पहल शुरू की गई। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर सरकार का प्रमुख फोकस है और देशवासियों ने जन-केंद्रित शासन की ओर एक आदर्श बदलाव देखा है। उन्होंने कहा कि सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म अर्थात ’’सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’’के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में विकास को और अधिक गति देने के लिए सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक नीतियों और पहलों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने और हाशिए पर रहने वालों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला केंद्रित नीतियों ने रक्षा जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि कोविड की शुरूआत के साथ जब देश में लॉकडाउन हुआ तब पीएन गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ से अधिक वंचित लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान जैसी पहल देशभर में 12 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने में परिवर्तनकारी कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों के लिए 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया गया है और खेत से बाजार तक लॉजिस्टिक्स में सुधार के लिए 167 किसान रेल मार्गों का परिचालन किया गया है।
श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से एक महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर है, जहां हमारी आवाज सुनी जाती है और हमें एक समान भागीदार के रूप में देखा जाता है। विकास की अनेक पहलों के माध्यम से हम भारत की क्षमता को उजागर कर रहे हैं और जनता के नेतृत्व वाले शासन एवं समृद्धि का देश बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन तथा मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड हर एक क्षेत्र में विकास की नयी गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि रोड कनेक्टिविटी, कृषि, औद्यानिकी, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की कर रहा है और औद्यानिक एवं कृषि का समग्र विकास करते हुए कास्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राजसहायता में वृद्धि करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों के सम्मान एवं उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने काह कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा प्रदेश का अभूत पूर्व विकास हो रहा है और मुझे विश्वास है की वर्ष 2025 तक हमारा प्रदेश, देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित होगा और इसके लिए आप सभी का सहयोग महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने आशा करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलकर उत्तराखंड को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
श्री जोशी ने पुलिस लाइन में बारिश के बावजूद परेड ग्राउण्ड को सुखाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने पर पुलिस विभाग को एक लाख रूपये नकद इनाम के तौर पर देते हुए पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होने मेरी माटी, मेरा देश के तहत किये जा रहे कार्याे में प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान पर होने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बधई दी।
      इस दौरान उन्होने पुलिस लाईन में वृक्षा रोपड़ कर अपने हाथों में मिट्टी लेकर सैल्फी प्वाईट पर सैल्फी ली।
     इस अवसर पर श्री जोशी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सरदार दर्शन सिंह, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 रामसुमेर शुक्ल की पत्नी श्रीमती जानकी देवी, स्व0 केदार सिंह की पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी, स्व0 मोती लाल राय की पत्नी शान्ति राय, स्व0 उजागर सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह, स्व0 सेवा सिंह के पुत्र जसवंत सिंह, स्व0 मोती  सिंह के पौत्र रवि कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
  इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *