दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर को सोमवार को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत उन्हें अरेस्ट किया है. उन पर सोशल मीडिया (twitter) के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है.
धारा 153 दंगा करने के इरादे से किसी को उकसाने या दंगा करने पर लगाई जाती है. वहीं, 295 ए किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करने पर लगाई जाती है.
बता दें कि स्पेशल सेल ने पुराने मामले में जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस जुबैर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने जा रही है. ताकि पूछताछ के लिए उनकी कस्टडी मांगी जा सके. पुलिस का दावा है कि पर्याप्त सबूत होने के बाद ही मोहम्मद जुबैर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
वहीं जुबेर की गिरफ्तारी के बाद सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में नेटीजेंस का खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि फेक न्यूज के खिलाफ काम करने वाले जुबेर का केंद्र की भाजपा सरकार उत्पीड़न कर रही है।
उल्लेखनीय है कि नुपुर शर्मा मामले में मोहम्मद जुबेर के फैक्ट चेक करने के बाद अरब देशों ने भारत सरकार से शर्मा के बयान पर आपत्ति जताई थी और कार्रवाई की मांग की थी।