NGO Green एनवायरमेंट ने डाबर कंपनी के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटा सामान

रुद्रपुर। हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आज NGO ग्रीन एनवायरनमेंट पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार ज़रूरत मंद लोगो को अनेक तरहा का सामान बांट रही है।
इसमें मुख्य रूप से डाबर कंपनी का रियल गुआवा जूस , रियाल मिक्स फ्रूट जूस , रियल का नारियल पानी , बच्चो के खाने वाली टिंगोली , रियल का एप्पल जूस शामिल हैं
बताते चले ग्रीन एनवायरमेंट संस्था निरंतर 9 सालों से जन मानस के लिए सेवाएं प्रदान करती आ रही है
इस हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम में मुख्यता सरकारी स्कूलो के बच्चो को इस प्रोग्राम का हिस्सा बनाया जा रहा है
संस्था डाबर कंपनी के सहयोग से आस पास के सभी सरकारी स्कूल तक पहुंच रही है और हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के ज़रिए लोगों और बच्चों को अपनी दिनचर्या में अच्छा आहार लेने के लिए प्रेरित कर रही है, एनजीओ ग्रीन एनवायरनमेंट के अध्यक्ष का कहना है वो लगातार सरकारी स्कूल और अनेक संस्थानों में अपना योगदान देते आय है उनकी टीम हमेशा बेसहारा और जरूरतमंद लोगो की मदद करती आई है और वो आगे भी हर संभाव लोगो की मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *