एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने महिला पुलिसकर्मी को किया सम्मानित

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में ड्यूटी में मुस्तैद व वर्दी का टर्नआउट अच्छा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला कांस्टेबल को किया पुरस्कृत। बताया जाता कि एसएसपी मंजूनाथ टीसी गत दिनों एक मामले कि खुलासे कोतवाली खटीमा पर आए थे। इस दौरान सन्तरी ड्यूटी में नियुक्त महिला आरक्षी 359 ना0पु0 सुनीता रावत द्वार विभागीय अभिवादन किया गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी महिला आरक्षी के द्वारा दी गयी सलामी, टर्नआउट , ड्यूटी में सर्तकता देखकर उक्त महिला कांस्टेबल की भूरी भूरी प्रशंसा कर नगद पारितोषिक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। महिला आरक्षी द्वारा सन्तरी ड्यूटी के अतिरिक्त थाना स्थानीय में कार्यलेख, आर0टी0सैट, मालखाना सहायक, सीएम हेल्पलाईन, आनलाईन चरित्र सत्यापन, आनलाईन 112 कार्यों का निष्ठा पूर्वक कार्यों का निर्वहन किया जाता है व थाना पर आने वाले आगुन्तक गणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाता है इसके अतिरिक्त महिला आरक्षी द्वारा थाना में पंजीकृत अभियोगो से संबधिंत महिलाओ की बरामदगी दबिश हेतु गैर राज्यों में पुलिस टीम के साथ जाकर सकुशल बरामदगी करायी गयी हैं। एसएसपी ने अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वुमन ऑफ द मंथ पुरस्कार की नई शुरुआत की गई तथा इस पुरस्कार हेतु सर्वप्रथम उक्त महिला कांस्टेबल को चयनित किया गया। एसएसपी ने इस पुरस्कार की शुरुआत से विभाग की महिला अधिo/कर्मo का उत्साहवर्धन हुआ है तथा इस प्रोत्साहन से महिला अधिo/कर्म अपने कार्यों को और अधिक दक्षता व उत्साह के साथ करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *