भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। काशीपुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग की घटना में दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा कि दोनों ने नशे की लय पूरी करने को घटना को अंजाम दिया था। दोनों पहले भी चोरी, चैन स्नैचिंग की घटनाओं में जेल जा चुके है। काशीपुर पुलिस के मुताबिक प्रेम भवन गिरीताल निवासी मनीष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 प्रेम कुमार श्रीवास्तव तहरीर देकर बताया था कि 16जून को सुबह जब उसकी माता पूजा के लिए जा रही थी तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी माता को जोर से धक्का देकर उनकी गले में पहनी सोने की चेन लूट कर भाग गया जिसके आधार पर कोतवाली काशीपुर पर FIR N 346/2022 धारा 392 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई उक्त चेन स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के करीब 30 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आज प्रातः अभियुक्त सुरजीत कुमार एवं बलदेव सिंह को वादी मुकदमा के लूटी हुई सोने की चैन के साथ गिरफ्तार किया गया इसके अतिरिक्त अभियुक्त गांव के कब्जे से एक-एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुआ अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह लंबे समय से स्मैक के नशे की गिरफ्त में है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये वह जेबखर्चे के लिये छिनौती एवम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इससे पूर्व भी दोनों अभियुक्त चोरी में थाना आईटीआई से जेल जा चुके हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।